Posts

Showing posts from January, 2010

धरती पर जन्नत है मालदीव

Image
समंदर के गहरे नीले पानी में नीलम की अंगूठियों की तरह छितराए छोटे - छोटे द्वीपों की तस्वीरें जब भी देखता था तो उल्लासभरा सुकून मन में भर जाता था। भारत के दक्षिण में हिंद महासागर में मौजूद छोटे - से देश मालदीव के ये करीब 1100 द्वीप इस धरती को कुदरत के किसी नज़राने से कम नहीं हैं। करोड़ों साल से मूंगे के इकट्ठा होते जाने से बने ये द्वीप जब ऊपर से देखो तो हल्के नीले रंग के नज़र आते हैं और सफेद रेत वाले इनके किनारे समंदर में घुलते हुए लगते हैं। बहुत बार होता कि एक बार - सिर्फ एक बार - इस नज़ारे को अपनी आंखों से देख पाऊं। पर वहां जाना और रहना इतना महंगा कि हर बार मन को मारना पड़ता। मालदीव के किसी रिज़ॉर्ट में रहने का मतलब विलासिता से रू - ब - रू होना है ... कांच की तरह साफ पानी , शांत लहरें , शोर - शराबे से कोसों दूर समुद्र के किनारे आराम से किताब पढऩा या कॉकटेल की चुस्कियां लेना , शानदार सी - फूड , सी - प्लेन की सवारी , ...